प्रयास विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 8563 विद्यार्थी

रायपुर, आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित 9 प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में 8563 परीक्षार्थी शामिल हुए। यह प्रवेश परीक्षा आज राज्य के 22 जिलों के 74 केन्द्रों में आयोजित हुई। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि रायपुर में बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हैं। राज्य के दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर, कोरबा एवं जशपुर में भी प्रयाय विद्यालय है। इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 1100 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इनमें 600 बालक और 500 बालिकाएं शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा के आयोजन के दौरान सभी केन्द्रों में कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन किया गया।