महाराजा अग्रसेन के बताए सेवा मार्ग पर अग्रसर है छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज : बृजमोहन

रायपुर । महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलकर ही सर्व समाज की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। उक्त बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कही। वे अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज के 45 वे वार्षिक अधिवेशन के दौरान कही। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस दौरान हाईकोर्ट के जज संजय अग्रवाल भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने अपने पूर्वजों के दान को उनकी मंशा के अनुरूप जनहित के कार्यों में लगाने का संकल्प लिया। समाज को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है। कोई समाज का महत्व तभी होता है जब समाज एकजुट होता है। हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज आज एकजुटता के साथ समाज और प्रदेश के हित में काम कर रहा है और छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस कार्यक्रम में समाज के प्रथम पूज्य महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित नाटक का प्रस्तुतीकरण मुंबई से आए हुए कलाकारों की ओर से किया गया। जिससे आज की पीढ़ी ने जाना कि उनके पूर्वज महाराज अग्रसेन ने जीव हत्या से व्यथित होकर क्षत्रिय धर्म त्याग कर वैश्य धर्म कैसे अपनाया। वह अपनी प्रजा के सहयोग के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक ईट, 1 रुपया दान करने की प्रेरणा देकर समाजवाद का आगाज किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के संरक्षक उमेश अग्रवाल पीके अग्रवाल, संतोष अग्रवाल,धरम अग्रवाल प्रकाश दानी, यूएन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय दानी, श्याम अग्रवाल, अमित अग्रवालआशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।