रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के आदिवासी बहुल ग्राम सोनाखान के ग्रामीणों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने 1857 की क्रांति के जननायक अमर शहीद वीर नारायण सिंह की जन्म एवं कर्मभूमि सोनाखान में खनन की अनुमति के लिए पूर्व में दी गई माइनिंग लीज की समीक्षा करने के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।