युवा कांग्रेस ने डॉ. ध्रुव को दी मरवाही जीत की बधाई

रायपुर! छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी के नेतृत्व में राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मरवाही चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने वाले डॉ के के ध्रुव का स्वागत अभिनंदन कर जीत की बधाई दी.

इस दौरान कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक के के ध्रुव ने भी युवा कांग्रेस द्वारा मरवाही में किये गए सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल खड़ा कर उसे वोट में तब्दील करवाने के लिए की गई मेहनत के लिए प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

ज्ञात हो मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी संगठनों को जिम्मेदारी प्रदान की थी, जिसे लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी और उनकी पूरी टीम मरवाही में अंतिम समय तक सक्रिय रह कर कांग्रेस का प्रचार करती रही।