अल्पसंख्यक बच्चों को आयोग देगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण, शिक्षा मंत्री ने किया पोस्टर विमोचन

रायपुर! छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के कौशल विकास की दिशा में पहल करते हुए उन्हें कम्प्यूटर शिक्षा में प्रशिक्षित करने जा रहा है, इस संदर्भ में आज कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा सदस्यद्वय हाफ़िज़ खान और अनिल जैन एवं आयोग के सचिव एम आर खान ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात कर इस प्रशिक्षण हेतु विस्तृत चर्चा कर पोस्टर का विमोचन करवाया।

इस दौरान मीडिया को आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में वर्तमान शिक्षा जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए उपयोगी कोर्स करवा रहा है वर्तमान में डमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेट और एसोसिएट डेस्कटॉप पब्लिसिंग यह दो कोर्स संचालित करने की तैयारी है जिसे भविष्य में बच्चों के रुझान व समय की आवश्यकता को ध्यान रखते हुए मोडिफाइड किया जा सकेगा, साथ ही महेंद्र छाबड़ा ने बताया कि आयोग द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं शासन के स्कूल खुलने के आदेश के साथ ही आयोग में भी कोर्स प्रारंभ कर दिया जायेगा।