बंद नहीं होंगी फटाको की दुकाने,प्रभारी मंत्री से मुलाक़ात कर रखी माँग-गिरीश दुबे

रायपुर 13 नवम्बर 20 फटाको की दुकानो को चालू रखने कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाक़ात की और माँग की की दुकाने यथावत चालू रहे,जिसे प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने तत्काल ज़िला प्रशासन को निर्देश दिए की फटाखो की दुकान यथावत चालू रहे। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे एमआइसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा सतनाम पनाग सुमित दास शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास उपस्थित थे