पूनम ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ मनाई दीवाली

रायपुर । दीवाली खुशियों का त्यौहार है और कहा जाता है खुशियां जितनी बांटी जाए उतनी बढ़ती है। इसी बात को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती पूनम पांडेय ने अमलीडीह के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ मिठाइयां बाँट कर और फटाके छोड़ कर दीवाली मनाई।

पूनम ने बताया कि दीवाली बच्चों का त्यौहार है और इसे बच्चों के बीच मनाने का अलग ही मजा है। उन्होंने बताया कि अपने अपने घरों में तो सब दीवाली मानते है लेकिन इन स्लम में रहने वाले बच्चों को कई बार फटाके फोड़ने का मौका नही मिल पाता इस लिए इस बार मैंने इस जरूरत मंद बच्चों के साथ दीवाली मनाई है। इससे मुझे आत्मिक और आध्यात्मिक शांति मिली है।

बच्चों ने भी खूब मजे के साथ दीवाली मनाई और बताया कि हमारे साथ कोई फटाके नही जलता, इसलिए आज पूनम दीदी के साथ हमलोगों को फुलझड़ी जला कर और मिठाई खा का खूब मजा आया।