मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री चौहान ने झुग्गी बस्ती पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ दिवाली मनाई

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दीपावली पर मंत्रालय के पास स्थित भीम नगर झुग्गी बस्ती पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ दीपावली मनाई ।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों और स्थानीय नागरिकों को मिष्ठान एवं फल भी वितरित किए। उन्होंने सभी को पर्व की बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनका जीवन खुशियों के रंग से भर जाए। यह दीपावली सभी के कष्ट दूर करे और प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक समृद्धि दिलवाए ।इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।