छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कल मैनपाट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सपनादर के गौठान में गोवर्धन पूजा के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे गौठानों में पूजा भी करेंगे। इसके अलावा वे ग्राम पंचायत कुनिया और नर्मदापुर में वे गोवर्धन पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ग्राम पंचायत कमलेश्वर में स्थानीय बाज़ार भ्रमण करेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। यह जनसंपर्क का उनका अपना तरीका है, वे लोगों के बीच जाकर उनसे बात करके के उनका हालचाल पूछते हैं। साथ ही वे कमलेश्वर में कार्यकर्ताओं से मिलकर विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा करेंगे।