20 नवम्बर को आने वाले छठ पूजा को लेकर रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने लिया तैयारियों का जायजा

रायपुर पश्चिम के उत्तर भारतीय समाज के पदाधिकारियों के साथ विधायक महोदय ने आज छुइया तालाब टाटीबंध,टेंगना तालाब हीरापुर,आमातालाब का किया निरीक्षण तथा कल महादेवघाट,नया तालाब गुढ़ियारी व अन्य तालाबों का करेंगे निरीक्षण

विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर एवं सम्बन्धित अधिकारियों को नदी-तालाब के घाटों के साफ-सफाई,रंग-रोगन साथ ही लाइट की उचित व्यवस्था करने हेतु किया निर्देशित

16 नवम्बर / रायपुर, आगामी छठ पूजा की तैयारियों को लेकर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने उत्तर भारतीय समाज के लोगों के साथ मिलकर रायपुर पश्चिम के अंतर्गत आने वाले नदी-तालाबों का दौरा कर निरीक्षण किया। विधायक महोदय के साथ नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर,स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक महोदय ने रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले छुइया तालाब टाटीबंध,टेंगना तालाब,हीरापुर,आमातालाब रामकुंड पहुंचकर छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने निगम के अधिकारियों को तालाब के घाटों के साफ-सफाई,रंग-रोगन के साथ ही प्रकाश (लाइट) के उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। विधायक महोदय ने निरीक्षण करते हुए बताया कि आगामी छठ महापर्व को लेकर रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नदी-तालाबों में की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर सम्बन्धित नगर निगम के अधिकारियों,ज़ोन कमिश्नरों को तालाब के घाटों के साफ-सफाई,रंग-रोगन,प्रकाश की उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया हैं। विधायक महोदय ने बताया कि छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर आज छुइया तालाब,टेंगना तालाब,आमातालाब का निरीक्षण किया तथा कल महादेवघाट रायपुरा,नया तालाब गुढ़ियारी में तैयारियों का जायजा लेना हैं।