राम प्रसाद बिस्मिल फिल्म की शूटिंग के दौरान अखिलेश के नन्हे फैन शिवम ने भेंट की पेंटिंग

रायपुर,अभिनेता अखिलेश पांडे इन दिनों अपनी आने वाली हिंदी फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल सन ऑफ आर्यावर्त के शूटिंग में व्यस्त हैं उनकी यह शूटिंग दिल्ली दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में चल रही है इस दौरान अखिलेश ग्राम खेकड़ा में शूटिंग कर रहे थे तब उनके नन्हे फैन शिवम नैन ने अखिलेश को चंद्रशेखर आजाद के किरदार में देखा और शिवम को उनका किरदार इतना पसंद आया कि उन्होंने अखिलेश की पेंटिंग बना दी और अखिलेश को उपहार स्वरूप यह पेंटिंग उन्होंने दी जब हमने शिवम से बात की तब उन्होंने बताया कि उन्हें पेंटिंग बनाने का बड़ा शौक है और वह अखिलेश व उनके किरदार से बड़े प्रभावित हुए और उन्हें लगा कि अखिलेश जी की पेंटिंग बनाना चाहिए और उन्होंने अखिलेश के किरदार को हुबहू अपने पेंटिंग में उतार दिया जब वह अखिलेश को पेंटिंग गिफ्ट करने आए तब उनके साथ उनकी मम्मी सर्वेश नैन भी आई इस दौरान अखिलेश के साथ शिवम नैन सर्वेश नैन के अलावा फिल्म के लेखक तेजपाल सिंह धामा निर्देशक सावन वर्मा संवाद लेखक कृष्णपाल भारत गायक जावेद सईद हरवीर धामा आदि लोग उपस्थित रहे