मुख्यमंत्री ने ‘प्रवेश राज्य कला प्रदर्शनी‘ के कैटलॉग का किया विमोचन

रायपुर, 21 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के कलाकारों की वार्षिक ‘प्रवेश राज्य कला प्रदर्शनी‘ के कैटलॉग का विमोचन किया। शिल्प वर्षा आर्ट एंड रिसर्च सोसाइटी, खैरागढ़ के सचिव श्री राजेन्द्र सुनगरिया ने बताया कि कैटलॉग में पर्यटन विभाग के सौजन्य से आयोजित प्रदर्शनी में इस वर्ष शामिल 100 कलाकारों की फोटो डाइरेक्टरी शामिल की गयी हैं। इस वर्ष फरवरी में प्रवेश राज्य कला प्रदर्शनी का 11वां संस्करण महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर की आर्ट गैलरी में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से सभी आयु वर्ग के कलाकारों ने हिस्सा लिया था। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर चित्रकार श्री दीपक वर्मा उपस्थित रहे।