बिना विज्ञापन जारी किये कर दिया गया आपरेटर की नियुक्ति।

भाटापारा – प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्था मर्यादित बैंक अर्जुनी के अन्तर्गत नया उपार्जन केन्द्र गोढ़ी (टी) में नियमों को ताक पर रखकर बिना विज्ञापन जारी किये व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए कम्प्युुटर आॅपरेटर की नियुक्ति कर दिया गया। आॅपरेटर की नियुक्ति होने के बारे में जानकारी मिलने पर कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया तो जिम्मेदार अधिकारी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था में रखे जाने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया गया। उक्त पद की नियुक्ति के लिए कुछ अभ्यार्थियों ने शाखा में आवेदन देकर पावती मांगी गई तो नामंजुरी बताकर अभ्यर्थियों से बदसलूकी से व्यवहार किया गया। फर्जी नियुक्ति किये जाने को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थी बसंती वर्मा ग्राम नवागांव, योगिता वर्मा नवागांव, गीता वर्मा नवागांव, कुलेश्वर वर्मा टोनाटार, कोमलकांत यादव टोनाटार, कुलदीप वर्मा नवागांव, जीवन वर्मा नवागांव, सुनील ध्रुव ग्राम टोपा व ग्राम टोपा पंचायत के उपसरपंच के द्वारा लिखित में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कम्प्युटर आॅपरेटर पद की निष्पक्ष नियुक्ति की मांग अभ्यर्थियों के द्वारा किया गया।

इस संबंध में समिति प्रबंधक ने कहा कि इस सत्र में धान खरीदी को देखते हुए 3 माह के लिए अभी फिलहाल वैकल्पिक तौर
पर रखा गया है अभ्यर्थियों का आवेदन मेरे पास जमा है जिस पर गाइडलाइन जारी होते ही विधिवत विज्ञापन जारी कर भर्ती किया जाएगा l

मुक्तानंद वर्मा
समिति प्रबन्धक सहकारी साख समिति अर्जुनी