धनपुरी पुलिस ने लूट के 2 आरोपियों को 24 घंटे में कट्टे सहित किया गिरफ्तार

  (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)
 धनपुरी में बीती रात करीबन 8,00 बजे थाना प्रभारी धनपुरी को सूचना मिली थी कि ग्राम बंडी के जंगल में गाडर (भेड़) चराने वालों से तीन बदमाश जबरन गाडर पकड़कर ले जा रहे हैं तथा गाडर चराने वालों द्वारा विरोध करने पर बदमाशो ने उनको मारपीट की है। बदमाशों में से एक को फरियादी, व वहां मौजूद लोगो ने पकड़ लिए हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी ने तत्काल अपने हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आहत फरियादी फूलचंद पाल पिता रामाश्रय पाल निवासी गुलवार थाना रामनगर जिला सतना की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया। बाद आरोपी राम प्रसाद उर्फ बाबू पिता चतरू निवासी ग्राम बेम्होरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा जप्त किया है तथा मामले में आम्र्स  एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। मामले के दो फरार आरोपियों में से एक अन्य आरोपी अंकुर साहू उर्फ मृत्युंजय पिता जगदीश प्रसाद साहू निवासी वार्ड नंबर 18 धनपुरी को आज दिनांक 04.12.20 को गिरफ्तार किया गया है। लूट की घटना के आरोपियों की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रतनांबर शुक्ल के साथ उपनिरीक्षक अर्चना धुर्वे, सउनि0 गुलाम हुसैन, शंकर, गजेंद्र की मुख्य भूमिका रही है।