संसदीय सचिव के हाथों पुरस्कार पाकर खिले नन्हें कराते खिलाड़ियों के चेहरे

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आॅनलाइन कराते चैम्पियनशिप के विजयी प्रतिभागियों को विधायक विकास उपाध्याय ने किया पुरस्कृत

*रायपुर, 06 दिसंबर।* रेंसी दीपक ठाकुर की स्मृति में राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आॅनलाइन कराते प्रतियोगिता के विजयी हुए बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इंडियन कराते आॅर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय तिवारी के सफल मार्गदर्शन में रायपुर कराते समिति द्वारा आयोजित आॅनलाइन कराते प्रतियोगिता में राज्य के 280 बच्चों ने भाग लिया था। बच्चों द्वारा बेस्ट कराते का वीडियो बनाकर आयोजन समिति को भेजा गया। चयन समिति ने चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का चयन किया। इस प्रतियोगिता में राज्य के सुदूर वनांचल क्षेत्रों बीजापुर, सरगुजा, बस्तर जैसे इलाकों के बच्चों ने भी उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। समिति ने ऐसे सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय निषाद ने बताया कि अविभाजित मध्यप्रदेश में कराते के जनक स्व. श्री दीपक ठाकुर की स्मृति में यह आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों ने वीडियो के माध्यम से आॅनलाइन वीडियो बनाकर आयोजन समिति को भेजा। चयनकर्ता के माध्यम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आज पुरस्कृत किया गया। रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सफल व विजयी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नगद राशि, प्रमाण पत्र प्रदान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय निषाद, सचिव राजा दुबे, अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी हर्षा साहू, विकास साहू, अनीष मनिहार, अब्दुल रहीम आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।