ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री से मांगी मदद,टी एस सिंहदेव ने बोन मेरो ट्रांसप्लांट के लिए प्रदान किया चेक

रायपुर : ट्विटर के माध्यम से मदद की एक नई मिसाल स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव द्वारा देखने को मिली है, मामला प्रदेश के कोरबा जिले से जुड़ा हुआ है जहाँ कोरबा निवासी श्री सागर मजूमदार को “बोन मेरो ट्रांसप्लांट” (Bone Merrow Transplant) के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी, जिस विषय में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव को ट्वीट के माध्यम से अवगत करवाया। इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री टी एस सिंहदेव ने श्री सागर मजूमदार को छ.ग. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता (MVSSY) योजनांतर्गत राशि ₹18,00,000.00 की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत राशि पर टीडीएस कटौती पश्चात् राशि ₹16,65,000.00 का चेक क्रमांक 128023 दिनांक 05/12/2020 प्रदान किया। सिविल लाइन्स स्थित निवास से चेक प्राप्त कर श्री सागर मजूमदार ने स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।