महापौर एजाज ढेबर ने पार्षदों को शहरी गरीबो के कल्याण में संचालित योजनाओं के बारे में बताया

रायपुर : नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम मुख्यालय के चतुर्थ तल के निगम सामान्य सभा सभागार में एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, सुन्दर जोगी, सुरेष चन्नावार, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, रितेष त्रिपाठी सहित एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्ष श्री बंटी होरा , श्री प्रमोद मिश्रा, पार्षदगणों, पार्षद प्रतिनिधियों एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन एनयूएलएम की नगर निगम में सहायक परियोजना अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही, रायपुर नगर निगम सिटी मिषन प्रबंधक सुश्री कोमल भल्ला, सुश्री रीमा शुक्ला, सुश्री सरिता सिन्हा की उपस्थिति में बैठक लेकर नगर निगम के पार्षदों को एनयूएलएम के द्वारा रायपुर नगर निगम क्षेत्र में शहरी गरीबो के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों से अवगत कराया।

महापौर श्री एजाज ढेबर ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम रायपुर क्षेत्र में एनयूएलएम के माध्यम से बैंको में स्वीकृति हेतु लंबित लगभग 2000 सभी ऋण प्रकरणों को अगले 10 दिनों के भीतर बैंक प्रबंधको के माध्यम से प्राथमिकता से समाज हित में स्वीकृत करवाकर उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष समन्वय कर एनयूएलएम की सहायक परियोजना अधिकारी को दिये। महापौर ने पहली परिचयात्मक बैठक के बाद अगली बैठको में संबंधित सभी बैंको के बैंक मैनेजरो को भी अनिवार्य रूप से बुलवाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया ताकि एनयूएलएम के तहत केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी व्यक्तिगत समूह ऋण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऋण के लंबित प्रकरणों की समाज हित में प्रकरण वार चर्चा जानकारी समीक्षा सहित निदान हेतु आवष्यक निर्देष तत्काल दिये जा सके।

महापौर ने वार्डो में कार्यरत नये सामुदायिक संगठनों के पदाधिकारियों व महिलाओं को शीघ्र संबंधित वार्डो के पार्षदों के साथ वार्ड स्तर पर एवं जोन स्तर पर परिचयात्मक बैठक करके समाज हित में समन्वय के साथ कार्य कर केन्द्र एवं राज्य शासन की समाज हित में प्रारंभ व संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं के तहत नगर निगम रायपुर के वार्डो के रहवासी शहरी गरीबो को वांछित रूप से अधिकाधिक लाभान्वित करना सुनिष्चित करने निर्देषित किया।