भारतीय कपड़ा उद्योग न केवल आकार में बढ़ रहा है, बल्कि दुनिया में कीमत के मामले में भी प्रतिस्‍पर्धी है : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली : कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा है कि भारतीय कपड़ा उद्योग न केवल आकार में बढ़ रहा है, बल्कि यह दुनिया में कीमत के मामले में भी प्रतिस्‍पर्धी है। श्रीमती ईरानी ने आज आत्‍मनिर्भर भारत पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार और उद्योग एक साथ आ गये हैं। उन्‍होंने कहा कि महामारी की शुरूआत के समय देश में पी पी ई किट नहीं बनाई जाती थी, लेकिन अब एक हजार एक सौ कंपनियां इसका निर्माण कर रही हैं। इसी तरह एन-95 मास्‍क बनाने के लिए दो निर्माता थे, लेकिन अब इनकी संख्‍या दो सौ है। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान भारतीय कपड़ा उद्योग ने सरकार के साथ मिलकर काम किया है।

इस अवसर पर कपड़ा सचिव रवि कपूर ने कहा कि महामारी के दौरान पी पी ई किट उद्योग का विकास सरकार और उद्योग के बीच सामूहिक प्रयास का बेहतरीन उदाहरण है। दोनों मिलकर कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

साभार : newsonair.com/hindi