सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने मनाया जन सम्मान समारोह

रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस सरकार दो वर्ष के अवसर पर जन सम्मान समारोह के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के तत्वाधान में काफी उत्साह पूर्वक उत्सव मनाया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनसा के अनरूप गांव गरीब किसान की भावना के तहत जरोद धान खरीदी केंद्र में किसानों के बीच पहुच कर मनाया गया किसानों ,गोबर बेचने वाले पशुपालको ,आँगन बाड़ी, स्वसहायता समूह कि बहनो का श्री फल साल भेट के सभी भाइयो एवम बहनो को सम्मनित किया गया जो शासन के योजनाओ का लाभ लिया हो ऐसे प्रफुल्लित जनो का सम्मान किया गया कार्यक्रम में फटाखे फोड़ कर आतिश बाजी की गई मिठाई,लड्डू खिलाकर खुशी का आनन्द मनाया गया

कार्यक्रम में 200 कृषक एवम 200 महिला बहनो का सम्मान किया गया कार्यक्रम में गिरीश देवांगन खनिज विकास निगम अध्यक्ष ,अनिता शर्मा विधायक धरसींवा,चंद्रशेखर शुक्ला प्रभारी महामंत्री ,राजेन्द्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी,उधो राम वर्मा आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ,डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष, दुर्गेश वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,उतरा कमल भारती,चंद्रकांत वर्मा, मोहन लाल वर्मा,चोवा राम वर्मा ,कन्हैया यादव,पप्पू बंजारे,मदन गोयल,हरिचन्द वर्मा, अरुण शुक्ला,लल्लू निषाद ,राजू यादव,रामचन्द साहू,मनसा निर्मलकर,एजराफिल खान, तुका साहू,दीपा साहू,उषा जांगड़े,रामानंद वर्मा,विनोद वर्मा,रामनारायण वर्मा,घनशयाम वर्मा शेखर वर्मा,शेखर यादव,संतोष शर्मा,ईश्वर बघेल,रूपेश बघेल,सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम में सम्लित हुए।