सरकार के 2 वर्ष पुर्ण होने पर कांग्रेस ने किया “जन-सम्मान समाहरोह” : गिरीश दुबे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पुर्ण होने पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जन-सम्मान समाहरोह आयोजित किया गया था। विधायक कुलदीप जुनेजा सभापति प्रमोद दुबे, प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा कन्हैया अग्रवाल, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, की उपस्थिति में शहर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ब्लाकों में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने सरकार के 2 वर्ष पुर्ण होने पर राजधानी वासियों को बधाई दी। और कहां कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जैसे महत्वपुर्ण विषय को देखते हुए कइ योजनाएं लागु की जिसका सीधा फायदा आम लोगो को मिल रहां है।

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के जन-कल्याण कारी योजनाओं से लाभांवित सैकड़ो लोगो का शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
आज यह कार्यक्रम महंत लक्ष्मी नारायण दास ब्लाक के गोवर्धन चैंक में ब्लाक अध्यक्ष सुनिता शर्मा के नेतृत्व में, वीरांगना अवंती बाई ब्लाक के नमस्ते चैंक में सुनील भुवाल, गुरूघासी दास ब्लाक के जलविहार कालोनी कामरान अंसारी, संतकबीर दास ब्लाक के दलदल सिवनी माधव साहु, ले. अरविद दिक्षित ब्लाक के गांधी मैदान में नवीन चंद्राकर के नेतृत्व में यह सम्मान समाहरोह आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री पीयुष कोसरे, एमआईसी सदस्य समीर अखतर, जोन अध्यक्ष बंटी वोरा, दौलत रौहड़ा, भोजकुमारी यदु, ममता राय, जी श्रीनिवास, मोहम्मद फहीम, शब्बीर खान, रियाज अहमद, कमलेश नथवानी वार्ड अध्यक्ष सुयश शर्मा, मल्लीका प्रजापति, सत्यनारायण नायक, मुन्ना मिश्रा, गौतम यादव, नवीन केशरवानी, बालेश्वर सोना, इमाम खान, संदीप बारले, इकलाक खान, जावेद खान, सागर वाकडे, निर्मल पांडेय, दिवाकर साहु, मुमताज खान, पुष्पराज वैद्य, शिव वर्मा, जीतु तांडी, मुरली साहु, किमत दीप, हरिष तिवारी, माधव छुरा, कमल धृतलहरे, जावेद दद्दा, इमानुएल मशीह, शहनाज बेगम, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।