रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि जार्ज फर्नांडिस ने मजदूरों और समाज के कमजोर तबके के लोगों के लिए आजीवन संघर्ष कर उन्हें नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा के सांसद के साथ-साथ देश के अनेक उच्च पदों पर रहते हुए देश की उल्लेखनीय सेवा की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय फर्नांडिस के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।