बालोद : हाथी पीड़ित परिवार से मिले भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव

बालोद – विगत दिनों डौंडी ब्लाक के लिमहोड़ीह में हाथियों के दल के आक्रमण से एक परिवार के बेटे को खो दिया उस परिवार से मिलने आज भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव व भाजपा नेता गण मिलने पहुंचे यादव जी ने मृतक डोमेंद सिंह के पिता हीरा सिंह धुव्र से घटनाक्रम की जानकारी ली और अपनी सवेंदेना प्रकट की ग्रामीणों से चर्चा करते हुए निवेदन किया कि बिना वन विभाग का अधिकारी कर्मचारी के सलाह बिना कोई भी गतिविधियों को अंजाम न दें. सूरज ढलने के बाद घर से न निकले किसी भी प्रकार से हाथियों के दल से छेड़छाड़ न करे बातचीत में क्षेत्र के लोगो ने बताया कि हाथियों द्वारा प्रभावित कृषकों को मुआवजा अप्राप्त है तो भाजपा नेता राकेश यादव ने तत्काल फोन से वनमण्डल अधिकारी से इस विषय पर जानकारी ली और मुवाआजा के लिए जल्द से जल्द देने आग्रह किया. परिवार जनों ने बताया कि मृतक 11वी का विद्यार्थी था होनहार था एक सहारा था अब इस परिवार का एक ही सहारा है जो मृतक की बहन है 12वी की बेलॉजी की विद्यार्थी है इसके बारे में भी वनमण्डल अधिकारी को अवगत कराया गया तथा शिक्षा अधिकारी से भी यादव ने बात की । प्रभावित परिवार से मिलने भाजपा नेता सुरेन्द्र देशमुख,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित चोपडा,जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश कौडो, पूर्व मंडल अध्यक्ष डोंडी रमकिसुन सोरी भी साथ रहे ।