सात दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुँची युंका प्रभारी, विभिन्न जिलों का करेंगी दौरा

रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर अपने सात दिवसीय दौरे पर कल छत्तीसगढ़ पहुँची हैं जहाँ वे छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी के साथ विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगी और कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु होंगी।

प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर ने मीडिया को बताया कि सह प्रभारी महोदया का सात दिवसीय दौरा कार्यक्रम निम्नानुसार है:-
21 दिसंबर महासमुंद में युवा कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगी,
22दिसंबर दोपहर बजे वे राजनांदगांव जिले के अंतर्गत गोटाटोला मोहला में युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर, सायं 5 बजे दल्ली राजहरा में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित होंगी।

23 दिसंबर को बलौदाबाजार तथा 24 दिसंबर को गरियाबंद में युवा संवाद के समारोह में सम्मिलित होकर 25 दिसंबर को आरंग विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।
दिनांक 26 दिसंबर को दुर्ग जिले के अंतर्गत विभिन्न विधानसभाओ की बैठक के पश्चात वे 27 दिसंबर को नवागढ़ विधानसभा की बैठक में शामिल होंगी।
इस दौरान छत्तीसगढ़ युंका मीडिया चेयरमैन विवेक अग्रवाल, रायपुर संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष चाकेश्वर गढ़पाले तथा दुर्ग संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री रेनू मिश्रा भी साथ होंगे।