विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ ने आज एक अभिभावक और मैंने पिता तुल्य व्यक्तित्व खो दिया – डॉ महंत

रायपुर, 21 दिसंबर 2020/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, आज छत्तीसगढ़ ने एक अभिभावक खो दिया है, वे मेरे पिता तुल्य थे, मैं सदैव उन्हें बाबू जी कहकर संबोधित किया करता था। लोकसभा से लेकर समूचे राजनीतिक जीवन में उनकी दी हुई शिक्षा प्रेरणादायी है, उनका यूं ही चले जाना प्रदेश ही नहीं देश की क्षति है और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, ईश्वर दिवंगत बाबूजी मोतीलाल वोरा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजन तथा देश-विदेश, प्रदेश में करोड़ों-करोड़ों उनके शुभचिंतकों को इस दुख की अपार घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।