मिलावट के विरूद्व जांच अभियान जारी गोहपारू बाजार में 32 प्रतिष्ठानो के खादय पदार्थों का लिया गया सैंपल

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो शहडोल)- जिला मजिस्ट्रेट एवं दंडाधिकारी डॉ0 सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं डॉक्टर एम एस सागर उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में गोहपारू बाजार में चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थों की 32 नमूनों की जांच की गई एवं लोगों को मिलावट के प्रति जागरूकता संदेश के माध्यम से जागरूक किया गया और यह बताया गया कि उनके खाद्य पदार्थ में किस प्रकार की मिलावट हो सकती है और वह उन्हें किस प्रकार से पहचान सकते हैं दुकानदारों को दुकानों में साफ-सफाई रखने एवं मानक स्तर की खाद्य वस्तु बेचने हेतु निर्देशित किया गया तथा दुकान में नियमित रूप से मास्क लगाकर ही खाद्य वस्तुओं का विक्रय हेतु निर्देशित किया गया।