नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा “श्री मोतीलाल बोरा जी कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता थे जिन्हें दशकों लंबे राजनीतिक जीवन में व्यापक प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव था। उनके अचानक निधन से मुझे दुःख पहुंचा है।मेरी संवेदनाएं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवारजनों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शान्ति।