प्रांत व्यापी आंदोलन में शामिल हुए अधिकारी कर्मचारियों के प्रति किया गया आभार व्यक्त।

अर्जुनी/बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 19 दिसंबर दिन शनिवार को बूढ़ा तालाब में किये गये कलम रख मसाला उठा प्रांतव्यापी वादा निभाओ महारैली प्रदर्शन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संरक्षक टेसूलाल धुरंधर संयोजक राम लाल साहू कोषाध्यक्ष एलएस ध्रुव एवं जिला अध्यक्ष गण छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पी के हिरवानी वीरेंद्र कुमार सिरमौर बीएल दिवाकर संतोष साहू प्रकाश तिवारी अविनाश तिवारी सुनील तिवारी वायल राबर्ट डीएस नेताम अजय साहू श्री राम ध्रुव सुरेंद्र वर्मा आसाराम अनंत धनेश्वर साय विक्रम ध्रुव दिलीप सिंह संतोष रजक रमाकांत केवट वासु गुप्ता दिनेश वर्मा डीपी जैन राजू तिवारी डॉ अशोक साहू एसएस सोनी संजय यादव कामता साहू संतोष शर्मा डॉ रामकुमार साहू बीएल चंद्राकर ललित साहू ओम प्रकाश कोसले तुलसीराम वर्मा हीराराम बंजारे मालिक राम यादव शैलेंद्र शर्मा सहित अन्य जिला अध्यक्षों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया गया