धान उपार्जन केंद्र कर्री का कलेक्टर ने किया निरीक्षण उपार्जित खाद्यान्न को व्यवस्थित रख तिरपाल से ढकवाना सुनिश्चित करें अधिकारी

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान उपार्जन केंद्र कर्री का अवलोकन किया। कलेक्टर को जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने अवगत कराया कि कर्री उपार्जन केंद्र की क्षमता 20000 मीट्रिक टन की है और अभी तक 257 किसानों ने लगभग 7401 क्विंटल धान विक्रय किया है। धान खरीदने की सतत प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्र में खाद्यान्न का रखरखाव व्यवस्थित कर उसे उसे तिरपाल या बरसाती से ढकवाना सुनिश्चित करें। उपार्जन केंद्र में पेयजल विद्युत व अन्य आधारभूत सेवाएं भी सुनिश्चित कराएं ताकि धान विक्रय करने आए किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा सैनिटाइजर उपार्जन केंद्र में रखा जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्र का रास्ता समतलीकरण कराना भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि ठण्ड को देखते हुए उर्पाजन केन्द्रों मंे अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ, धान विक्रेता किसानो को ठण्ड से बचाव की सुविधाएं प्रदान भी करें। निरीक्षण के दौरान खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।