केंद्र सरकार केंद्रीय पूल में डेढ़ गुना ज़्यादा धान ख़रीद रही है, इसलिए प्रदेश सरकार भी डेढ़ गुना अधिक धान ख़रीदे : साय

vishnu dev sai

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश सरकार से किसानों से ख़रीदे जाने वाले धान की निर्धारित मात्रा बढ़ाकर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान ख़रीदी करने की मांग की है। श्री साय ने किसानों द्वारा अतिशेष धान मंडियों में औने-पौने बेचे जाने ख़बरों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में ‘न्यूनतम’ 15 क्विंटल धान ‘न्यूनतम’ 25 सौ प्रति क्विंटल ख़रीदने की बात कही थी, इसका तात्पर्य सरकार इससे अधिक धान ख़रीद सकती है और अधिक क़ीमत भी दे सकती है। श्री साय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने धान की क़ीमत नहीं बढ़ाई है, लेकिन अपने वादे के मुताबिक़ किसानों का पूरा दाना-दाना धान ख़रीदना चाहिए। श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस वर्ष केंद्रीय पूल में 90 लाख मीटरिक टन धान ख़रीदने का एलान किया है जो पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना ज़्यादा है, इसलिए प्रदेश सरकार को भी डेढ़ गुना अधिक धान ख़रीदना चाहिए।