लोकसभा चुनाव 2019: टिकट के लिए मुलायम सिंह के घर में रार!

लखनऊ : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा से मुलायम सिंह यादव के घर में टिकट के लिए रार मच गया है. अखिलेश फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. ऐसे में उनके लिए नई सीट की तलाश शुरू हुई तो सवाल उठा कि घर में उनके लिए सीट छोड़ेगा कौन?

ऐसे में कन्नौज सीट से अखिलेश के चुनाव लड़ने की चर्चा गर्म थी जहाँ से डिंपल यादव सांसद है. सूत्रों की माने तो डिंपल यादव ने अखिलेश से खुद के कन्नौज से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई. अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव की बात भी मान भी गए. इसके बाद अखिलेश के लिए नई सीट की तलाश शुरू हुई और सीट तय हुई आजमगढ़ की.

आजमगढ़ से इस समय मुलायम सिंह यादव सांसद हैं. ऐसे में मुलायम कहां जाए? ये सवाल उठना लाजमी था. मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए उनको उनकी परंपरागत सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ाए जाने का फैसला हुआ.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भले ही मायावती से गठबंधन की गुत्थी आसानी से सुलझा ली हो लेकिन घर में टिकट के लिए फैला घमासान फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है.