मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेंड्री में सुसज्जित शासकीय जिला ग्रंथालय भवन का किया लाकार्पण

लगभग 1.50 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित ग्रंथालय में विद्यार्थी कर सकेगें यूपीएससी, पीएससी, नीट, जेईई, बैंक और व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

रायपुर 06 जनवरी 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जांजगीर के समीप ग्राम पेंड्री में भव्य एवं सुसज्जित शासकीय जिला ग्रंथालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी एस सिंहदेव और विधायक श्री रामकुमार यादव भी उपस्थित थे।
जिला ग्रंथालय के लोकार्पण हो जाने से शहर के शोर-गुल से दूर शांत वातावरण में बैठकर विद्यार्थी यूपीएससी, पीएससी, नीट, जेईई, बैंक और व्यापम जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। पुस्तक पठन में रूचि रखने वाले लोगों को भी विविध विधाओं और विषयगत ज्ञान पर आधारित किताबों का अध्ययन करने की सुविधा मिलेगी।
पेंड्री स्थित इस शासकीय डिजिटल लाईब्रेरी में 6 हजार से अधिक पुस्तकों के साथ ही विभिन्न पत्र-पत्रिकाएं, महापुरूषों की जीवनी पर आधारित पुस्तकें और डिजिटल लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है। यूपीएससी, पीएससी, नीट, जेईई, बैंक और व्यापम आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग से बैठ कर अध्ययन की व्यवस्था है। लाईब्रेरी पूर्णतः वाई-फाई सुविधा से लेस है। डिजिटल सूचना के लिए कम्प्यूटर लैब भी तैयार किया गया है। लाईब्रेरी में पेयजल, प्रसाधन सहित लॉकर रूम आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। इसका लाभ आमजनों और जिलेवासियों को मिलेगा। इस अवसर पर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर,जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थ राज अग्रवाल, विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।