विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राजिम भक्तिन माता जयंती की प्रदेशवासियो को दी बधाई।

रायपुर, 07 जनवरी 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियो को दी बधाई शुभकामनाएं।

डॉ महंत ने कहा राजिम में महानदी और पैरी नामक नदियों का संगम है। संगम स्थल पर ‘कुलेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का संबंध राजिम की भक्तिन माता से है। कहते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य के राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित है और भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है, इसी कारण राजिम भक्तिन माता जयंती 07 जनवरी को राजिम भक्तिन माता की याद में मनाई जाती है।