मुख्यमंत्री बघेल ने किया भिलाई सेक्टर-1 में उद्यान का लोकार्पण और प्रदर्शनी का शुभारंभ

रायपुर, 12 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम भिलाई के सेक्टर-1 में पावर हॉउस रेलवे स्टेशन के सामने नवनिर्मित उद्यान का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। भिलाई के सेक्टर-1 स्थित उद्यान में ‘‘पांच बछर भिलाई के लोगन के भलाई के‘‘, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, खाद्यमंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री शिव डहरिया, विधायक श्री अरुण वोरा, भिलाई महापौर और विधायक श्री देवेंद्र यादव, दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक श्री भजन सिंह निरंकारी, पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी सहित नगर निगम के पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।