सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को संगठन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाए, इस विषय में चर्चा हुयी

रायपुर दिनांक 13 जनवरी 2021 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांधी दर्शन से जोड़ने के लिए सेवाग्राम वर्धा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहां है, जिसमें प्रदेश भर तमाम नेता शामिल हुए है। इसी कड़ी में आज प्रदेश सरकार के मंत्री रायपुर के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चैबे भी शामिल हुए।
प्रशिक्षण शिविर में गांधी दर्शन के साथ-साथ संगठन और सरकार के नितियों को लेकर भी चर्चाए हुयी।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आज मंत्री रविन्द्र चैबे से चर्चा हुयी कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को संगठन के माध्यम से जनता तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाए।
दुबे ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बील हाफ योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, पोनी पसारी योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना, जैसी तमाम जनकल्याणकरी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदेश की जनता को मिले इस विषय पर भी चर्चा हुयी।