जिला कार्यकम अधिकारी मुक्तानंद खुंटे के रायपुर संचालनालय स्थानांतरण होने पर अधिकारियों ने स्नेह मिलन कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सूरजपुर: जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री मुक्तानंद खुटे का उप संचालक, संचालनालय महिला एवं विकास छ.ग. नवा रायपुर स्थानांतरण हो गया है एवं उनके स्थान पर नवपदस्थ श्री चंद्रवेश सिसोदिया ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्नेह मिलन के कार्यक्रम में सम्मानित कर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी ने कहा कि यह एक सरकारी प्रक्रिया है श्री खुंटे कर्मठ, उर्जावान एवं मृदुभाषी के धनी जवाबदेही अधिकारी हैं हर चुनौतियों को सहजता से सामना कर समस्याओं का निराकरण करने वाले अधिकारी रहे हैं। स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर षिव कुमार बनर्जी, एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने श्री मुक्तानंद खुंटे के साथ कार्य करने दौरान किये गये सौहार्द पूर्ण पल को यादकर अपने अनुभव साझा किये। श्री मुक्तानंद खुंटे ने जिला सूरजपुर के अपने कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्नेह एवं सहयोग के लिए ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।