मकर संक्रांति के पावन पर्व पर संसदीय सचिव पहुँचे चबदा त्रिवेणी संगम

ओड़गी : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज त्रिवेणी संगम स्थल चपदा शिवमंदिर प्रांगण मेले में क्षेत्रिय विधायक व संसदीय सचिव छ. ग.शासन पारसनाथ राजवाड़े भी पहुँचे थे जहां पर मेला समिति के सदस्यों ने स्वागत अभिवादन किया । इस दौरान शैला नृत्य के साथियों ने शानदार प्रस्तुती दी। समिति के सदस्यों की मांग पर विधायक ने सांस्कृतिक भवन निर्माण कराने की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाये रखने हेतु शैला सुग्गा नृत्य वादकों को 10,000 रुपये देने की भी घोषणा की ।

इस कार्यक्रम में उनके साथ प्रमुख रूप से पी सी सी सदस्य अवधेश गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओड़गी अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, जिला युकां महासचिव द्वय लवकेश गुर्जर,कृष्णा राजवाड़े, युकां. विधान सभा महासचिव चन्द्रभान राजवाड़े, युकां ब्लॉक अध्यक्ष ओड़गी हिमेन्द्र गुर्जर, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू गुर्जर, मुनेश्वर राजवाड़े धर्म पटेल , समिति के अध्यक्ष रोशन तिवारी,संरक्षक राजेश तिवारी,सरपंच बबलू सिंह समिति सभी सदस्य एंव श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे ।