मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।

रायपुर, 17 जनवरी 2021/  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां पर निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। 

बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, सचिव शिक्षा विभाग श्री ए.के. भट्ट, संयुक्त सचिव वित्त श्रीमती शारदा वर्मा, संचालक आदिम जाति विभाग श्रीमती शम्मी आबिदी, संचालक लोक शिक्षण श्री जितेंद्र शुक्ल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।