विधायक कुलदीप जुनेजा ने स्वर्गीय एफ एक्स सेंटियागो स्मृति टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे ईनाम

रायपुर। स्वर्गीय एफ एक्स सेंटियागो स्मृति टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार दिनांक 15 से आरम्भ हुई इस प्रतियोगिता का समापन अवसर पर रविवार को कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर नार्थ एवम चेयरमेंन छग हाउसिंग बोर्ड ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से देवेंद्र नगर टेनिस कोर्ट को अपग्रेड करने हेतु 5 लाख की घोषणा भी की कार्यक्रम की अध्यक्षता टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने की वही विशेष अतिथि के रूप में अखिल धगट अध्यक्ष प्रदेश बैडमिंटन संघ ,टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार जुनेजा, एवम वरिष्ठ खिलाड़ी कैलाश दीक्षित, एवम टेनिस संघ के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया संघ के कोषाध्यक्ष लारेन्स सेंटियागो मंच पर उपस्थित थे

आज 45,,55,एवम 65 प्लस के फ़ायनल के परिणाम इस प्रकार रहे ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय एफ एक्स सेंटियागो 1965 के गोंडवाना कप के विजेता रहे. प्रतियोगिता के अंतिम दिन के परिणाम इस प्रकार है

45+डबल्स फ़यनल में सूर्यकांत खंडेलवाल एवम सचेत परख ( धमतरी) ने विक्रम सिंह सिसोदिया एवम सुनील सुराना को 9-5से,हराकर फ़ायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया

55+में फाइनल में प्रदीप मथानी एवम सुधीर वर्मा ने राजेश पाटील एवम ऋषि बंछोर ने को 9-8(5) से हराकर फ़ायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. 65+डबल्स फाइनल मेंशिव आधार राय एवम डॉ पी आर घृतलहरे ने लारेंस सेंटियागो एवम अवतार जुनेजा को 9-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. स्पर्धा के रेफरी रूपेन्द्र सिंह चौहान थे