राष्ट्रवादी राजनीति के मजबूत स्तंभ बलराम जी दास टंडन : बृजमोहन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराम जी दास टंडन के निधन पर प्रदेश के कृषि-सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में कहा स्व. टंडन राष्ट्रवादी राजनीति के मजबूत स्तंभ थे। उनके भीतर देश भक्ति का जज्बा देखते ही बनता था।
हम छत्तीसगढ़ वासियों का सौभाग्य ही था कि ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी हमारे राज्यपाल के गरिमामय पद पर विराजमान थे। उनके अनुभवों का लाभ लेते हुए हम उनके मार्गदर्शन में लोकहित के कामों को बेहतर ढंग से कर पा रहे थे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि स्व. टंडन ने बहुत कम समय मे समूचे प्रदेश वासियों का दिल जीत लिया था। उनकी विद्वता का हर कोई मुरीद बन गया था। सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनका प्रेरणादाई उद्बोधन सुनने लोगों की आतुरता देखते ही बनती थी।
स्व. टंडन का निधन सम्पूर्ण देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान प्रदान करें तथा परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें।