राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने शहीद वीर शहीद हेमू कलानी चौक की प्रतिमा के जीर्णोद्धार करने हेतु महापौर को सौंपा ज्ञापन।

रायपुर । राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में वीर शहीद हेमू कालाणी की 78वीं पुण्यतिथि के मौके पर पदाधिकारियों ने महापौर एजाज़ ढेबर को रायपुर के कचहरी चौक स्थित हेमू कालाणी चौक के जीर्णद्धार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवानी ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर ने आश्वासन देते हुए कहा अतिशीघ्र चौक का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने में ब्रिगेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुखी शंकरलाल वरनदानी,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश भमभानी,प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज जेठानी, प्रदेश सचिव मनीष रामानी,प्रदेश सचिव पंकज मोहनानी, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत गावरी,आकाश पंजवानी,प्रतीक गावरी,विजय राजपाल,यश नागवानी,दीपक जादवानी आदि सदस्य उपस्थित थे।