नई दिल्ली : रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कमला हैरिस को अमरीका के उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “कमला हैरिस को अमरीका के उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर बधाई। यह एक ऐतिहासिक दिन है। सुश्री हैरिस से मिलकर भारत और अमरीका के संबंधो को और मजबूत बनाने की उम्मीद करता हूं। भारत और अमरीका की साझेदारी दुनिया के लिए लाभप्रद होगी”।