मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय दाऊ चन्दूलाल चन्द्राकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रणेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय दाऊ श्री चन्दूलाल चन्द्राकर की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बाजार चौक भिलाई-3 में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके बाद स्वर्गीय दाऊ श्री चन्दूलाल चन्द्राकर की कर्मभूमि कोलिहापुरी (जिला दुर्ग ) पहुंचकर वहां स्थित उनकी समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, विधायक द्वय श्री अरूण वोरा और श्री कुंवर सिंह निषाद भी मौजूद थे। इन्होंने भी स्वर्गीय दाऊ श्री चन्द्राकर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
कोलिहापुरी में आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय दाऊ श्री चन्दूलाल चन्द्राकर के साथ बिताए लम्हों को याद किया और रोचक संस्मरण सुनाए। संगोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय श्री चन्दूलाल चन्द्राकर के जीवन पर आधारित अपने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।