मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का श्रीगुहान हेलीपेड में आत्मीय स्वागत

रायपुर, 27 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय कांकेर प्रवास के दौरान आज 27 जनवरी को उनके कांकेर जिले के अंतर्गत नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम श्रीगुहान हेलीपेड पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार, आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी, कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विनीत खन्ना, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री एम. आर. अहिरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय कन्नौजे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के श्रीगुहान गौठान पहुंचने पर अदिवासी मांदरी नृत्य दल के कलाकारों द्वारा मांदर की थाप के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।