समता,चौबे कॉलोनी में रहने वालों को बारिश में नहीं होगी दिक्कत, जल्द होगा सड़क व नाली का निर्माण

रायपुर पश्चिम विधानसभा के अग्रसेन चौक से गीता नगर तथा अग्रसेन चौक से तेलघानी नाका चौक तक किया जाएगा सड़क एवं नाली निर्माण कार्य

रायपुर: बारिश के दिनों में समता कॉलोनी,चौबे कॉलोनी के मुख्य मार्ग की नालियों का गंदा पानी सड़क से होकर घरों के अंदर घुसने की शिकायत पर रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने स्थानीय जनता,अनुभवी विशेषज्ञों से चर्चा कर समस्या के निदान हेतु सड़क औऱ नाली निर्माण का फैसला लिया।

रायपुर पश्चिम विधानसभा के समता कॉलोनी मुख्य मार्ग का संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने स्वयं निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया, विधायक महोदय के साथ क्षेत्रवासी,विशेषज्ञों की टीम,ज़ोन कमिश्नर एवम सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे,स्थिति का जायजा लेकर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने अग्रसेन चौक से गीता नगर और अग्रसेन चौक से तेलघानी नाका चौक तक सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण करने की बात कही।

विधायक श्री विकास उपाध्याय ने बताया की बारिश के मौसम में बीते कई वर्षों से घरों में नाली का गंदा और बदबूदार पानी अंदर घुसने की शिकायत आती रही हैं,समता कॉलोनी और चौबे कॉलोनी के स्थानीय जनता द्वारा की जा रही हैं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अनुभवी विशेषज्ञों और स्थानीय जनता के साथ रायशुमारी कर नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर औऱ सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

विधायक महोदय ने बताया कि आने वाले सप्ताह से निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी,सड़क एवं नाली निर्माण हो जाने क्षेत्रीय जनता को बारिश के दिनों में राहत मिलेगी और बीमारियों का खतरा भी दूर रहेगा,साथ ही सड़क निर्माण होने आम जनता सुगमता के साथ अपना सफर कर सकेंगे।