मुख्यमंत्री बघेल से विभिन्न समाज के प्रमुखों संघ और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की

रायपुर, 27 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज विश्राम गृह कांकेर में विभिन्न समाज के प्रमुखों, संघ और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की और ज्ञापन सौंपे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समाज प्रमुखों द्वारा उनके ध्यान में लाए गए विषयों एवं ज्ञापन पर  नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर पर दौरान समाज प्रमुखों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कांकेर आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया और  कांकेर जिले को विकास कार्यों की सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्राम गृह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कुर्मी, गोंडवाना, बौद्ध, साहू, महार, यादव, हल्बा, कायस्थ, मुस्लिम, मसीही, सेन, डड़सेना, गंधर्व, रजक इत्यादि समाज सहित 139 सामाजिक एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।

इस अवसर पर कांकरे जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, कमिश्नर बस्तर संभाग श्री जी.आर.चुरेन्द्र, आईजी बस्तर संभाग श्री सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विनीत खन्ना, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर अहिरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।