महापौर, सभापति तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के पहले दिन साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेष दिया

रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, रितेष त्रिपाठी, सुरेष चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, समीर अख्तर, सुन्दर जोगी, जोन अध्यक्ष बंटी होरा, मन्नू विजेता यादव, घनष्याम छत्री, प्रमोद मिश्रा एवं पार्षदगणों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के सामने से नगर निगम मुख्यालय भवन के सामने तक आज तुहंर सरकार तुहंर द्वारा कार्यक्रम के पहले दिन साइकिल चलाकर राजधानीवासियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का सकारात्मक संदेष दिया।

निगम मुख्यालय भवन से सार्वजनिक परिवहन विषेष बस की व्यवस्था के अंतर्गत महापौर, सभापति, रायपुर कलेक्टर डा. एस. भारतीदासन, आयुक्त सौरभ कुमार, अपर आयुक्त लोकेष्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य, एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण, जोन कमिष्नरगण आज जोन 1 के शासकीय मीडिल स्कूल गोगांव में आयोजित षिविर में पहुंचे । उसके बाद दिन की दूसरी पाली में कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में लगाये गये षिविर में बस में सवार होकर पहुंचे एवं प्रत्यक्ष लोगो की जनसमस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान स्थल पर ही कराया। आज से प्रारंभ तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम 2 मार्च 2021 तक चलेगा एवं प्रतिदिन 2 वार्ड में समाधार षिविर लगाये जायेंगे। महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित अधिकारियों ने प्रतिदिन साइकिल चलाकर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बस में सवार होकर षिविर स्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर प्रत्यक्ष लोगो की समस्या सुनकर उनका त्वरित निदान करने का संकल्प लिया है।