मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित कैलेंडर का किया विमोचन

रायपुर 29 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंह देव के नेतृत्व में आए याराना ग्रुप, बैकुंठपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कोरिया जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित वर्ष 2021 के टेबल कैलेंडर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल को संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंह देव ने बताया कि इस कैलेंडर में झुमका बोटिंग क्लब, अमृतधारा जलप्रपात, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान, रामदहा जलप्रपात, गौरघाट जलप्रपात सहित कोरिया जिले के प्रमुख प्राकृतिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों के आकर्षक चित्र व जानकारियां शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन पर प्रतिनिधिमंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा श्री आशीष डबरे, श्री राजीव गुप्ता, श्री महेश साहू और श्री आकाश शर्मा उपस्थित थे।