रायपुर: पार्षद ज्ञानेश शर्मा ने गैस सिलेंडर एवं चुल्हा वितरण किया

रायपुर। रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद ज्ञानेश शर्मा ने अपने वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के लिए गर्म खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर एवं चुल्हे का वितरण किया। पार्षद ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को पोषक आहार मिल सके इसके लिए मेहनत करते है, ऐसे में उन्हें गैस चुल्हा मिलने से खाना बनाने में सहूलियत होगी और वे बच्चों के लिए ज्यादा स्वादिष्ट और पोषक भोजन बना सकेंगे इसलिए सरकार द्वारा इन्हें गैस उपलब्ध कराई गई है।