विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले अभिनेता अखिलेश पांडे को कैबिनेट मंत्री महंत रामसुंदर दास के द्वारा सम्मानित किया गया

बिलासपुर,छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा रतनपुर में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया इस दौरान प्रदेशभर से पत्रकारों ने इस सम्मेलन में शिरकत की इस दौरान अभिनेता अखिलेश पांडे को विशेष रुप से सम्मानित किया गया अखिलेश का सम्मान छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ महंत रामसुंदर दास जी के द्वारा किया गया इस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही इस दौरान अखिलेश ने पत्रकारों को भारत के मीडिया के इतिहास से लेकर आज के परिवेश तक की स्थिति के बारे में बताया और साथ ही पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा भी सरकार के द्वारा मुहैया कराई जानी चाहिए ऐसा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा आपको बता दें की अखिलेश ने फिल्मों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नाम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और वह लगातार अच्छे-अच्छे विषयों पर लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्में बनाते रहते हैं