रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह ने आज शाम यहां राजभवन में दिवंगत राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन की धर्मपत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन और उनके सुपुत्र श्री संजय टंडन से मिलकर संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू सहित अनेक मंत्रियों और महिलाओं ने भी श्रीमती टंडन और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ के पांचवे राज्यपाल श्री टंडन का आज यहां अम्बेडकर अस्पताल में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।